देहरादून/ऊधमसिंह नगर। पुलिस ने उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में मंगलवार देर शाम ज्वैलर्स रमेश रस्तोगी की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर करते हुए 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले के खुलासे के लिए उधमसिंह नगर पुलिस की 7 टीमे लगी थी। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में सामने आया कि आराधना ज्वैलर्स के मालिक रमेश रस्तोगी की दुकान में दो लोग घुसे और एक बाहर खड़ा रहा। दुकान में अंदर घुसे दोनों आरोपियों ने रमेश रस्तोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद तीन आोरिपयों मौके पर फरार हो गए। हालांकि दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस को कुछ ज्यादा मदद नहीं मिल पाई, लेकिन पुलिस की टीम ने आगे उस रूट के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिस रास्ते से बदमाश फरार हुए थे। जिनके आधार पर पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे. वहीं रमेश रस्तोगी के परिजनों ने भी पुलिस को कुछ जानकारियां दी, इसके बाद ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच गयी।
गिरफ्तार आरोपियों मे सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा, विक्रमजीत सिह और लिखविन्दर सिंह निवासी खटीमा को सुलाइया गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ सुख्खा ने बताया कि उसने अगुठी बनाने के लिए रमेश रस्तोगी को 20 हजार रुपए दिए थे, लेकिन रमेश रस्तोगी न तो अंगूठी बनाई न ही उसके पैसे वापस किए. इस बात पर दोनों के बीच पहले गाली गलौच भी हो चुकी है, तभी से दोनों के बीच रंजिश चल रही थी. मंगलवार देर शाम को सुरेन्द्र सिंह अपने भतीजे लिखविंदर के साथ रमेश रस्तोगी की दुकान पर पहुंचा और उसे गोली मार कर फरार हो गए।