देहरादून। शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है। बोलेरो पिकअप गाड़ी में कुल 131 पेटी देशी शराब जाफरान (कीमत लगभग 5 लाख रुपए) की तस्करी करते 01 तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आज कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में गुमानी वाला श्यामपुर से मुखबिर की सूचना पर बोलेरो पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर UK14CA4213 को रोक कर चेक किया गया तो वाहन के अंदर से कुल 131 पेटी देशी शराब जाफरान की बरामद हुई। वाहन चालक से इतनी अधिक मात्रा में शराब परिवहन करने संबंधित कागजात मांगे तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज किया गया है।
आरोपी की पहचान किशोर पुत्र शंकर लाल निवासी जाटव बस्ती थाना कोतवाली ऋषिकेश के रूप मे हुई।