देहरादून। चकराता से आज एक दुखद खबर आयी है। हिमाचल से विकासनगर की ओर आ रहे बोलेरो कैम्पर के खाई मे गिरने से उसमे सवार 3 लोगों की मौत हो गयी।
बोलेरो कैंपर (HP 63 C 5039) नेवल टिकरी, तहसील- चौपाल, हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रहा था। मीनस के पास वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर गया । जिसमें तीनों सवारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीन शव बरामद किए हैं। मृतकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष, वाहन चालक. सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष. श्याम सिंह पुत्र भागमल, 48 वर्ष ग्राम- टिकरी, तहसील- नेरवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश के बताए जाते है।