देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रियान्वयन के तहत अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय में अप्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए विशेष सेल का गठन किया गया है। सेल में चार सदस्य व एक समन्वयक बनाये गए हैं।
शैलेश बगौली, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को समन्वयक बनाया गया है। वहीं सदस्यों मे अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना, आर मीनाक्षी सुन्दरम् सचिव, नियोजन विभाग, विनय शंकर पाण्डेय, सचिव औद्योगिक विकास विभाग तथा सुधीर नौटियाल, से.नि. निदेशक, उद्योग है।