देहरादून। घर के आंगन मे दादी के साथ झेल रही 5 साल की अबोध को गुलदार ने निवाला बना दिया। घटना के बाद गाँव मे दहशत का माहौल है।
घटना श्रीनगर के ढिकाल गांव की है। आइशा पुत्री गणेश नेगी आज सुबह 11 बजे दादी की उंगली पकड़कर आंगन मे टहल रही थी। इसी बीच घात लगाए गुलदार ने झपट्टा मारकर उसे दूर फेंक दिया और फिर ले गया। घटना के समय आइसा के मां और चाचा घर पर ही थे। उनके शोर करने तक गुलदार भाग गया। लेकिन उसकी साँसे रुक गयी थी और गुलदार ने उसे बुरी तरह नोच लिया था।
ग्रामीणो ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग उठाई है। गांव के पूर्व प्रधान चन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि पूर्व में गुलदार मवेशियों को अपना निवाला बनाया था। गुलदार आए दिन क्षेत्र में दिखाई दे रहा था। गुलदार को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मौके पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।