11 करोड़ के फर्जी निवेश घोटाले मे हवाला ऑपरेटर केरल से गिरफ्तार – News Debate

11 करोड़ के फर्जी निवेश घोटाले मे हवाला ऑपरेटर केरल से गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ ने 11 करोड़ के घोटाले में एक प्रमुख हवाला ऑपरेटर को फर्जी निवेश मामले मे केरल  से गिरफ्तार किया है। इससे पहले गिरोह के एक अन्य सदस्य को बैंगलूरु से गिरफ्तार किया जा चुका है। मुयचल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर 1 करोड रुपये की ऑनलाईन धोखाधडी किये जाने के मामले मे यह गिरफ्तारी हुई। आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि शिकायतकर्ता से म्यूचुअल फण्ड में निवेश कर अधिक लाभ कमाने के नाम पर धोखाधडी की गयी । मोबाईल नम्बर व खातों की जानकारी से आरोपियों का केरल से सम्बन्ध पाया गया जिसमें टीम को तलाश हेतु केरल रवाना किया गया।

पुलिस ने वैश्यक एनीकृष्णन् पुत्र एनीकृष्णन् निवासी – ओलेसरी हाऊस पल्लथ रोड, कोडुन्गल्लु पुलुट त्रिशूर, उम्र – 34 वर्ष, केरला से गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता की धनराशि आरोपी के खाते में आयी है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त डेबिट कार्ड – 05, ड्राईविंग लाईसेन्स – 01, पेन कार्ड – 01, वोटर आई0डी0 कार्ड – 01, यू0ए0ई0 काआई0डी0 कार्ड – 01, आधार कार्ड – 01, मोबाइल मय सिम – 01 बरामद किये गये।

अपराध का तरीकाः
आरोपियों द्वारा पीड़ित  के मोबाईल नम्बर पर मलेशिया से व्हाट्सएप पर एक मैसेज कर अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए https://increatewealth2.com पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह दी गयी जिसमें वादी द्वारा पेटीएम के माध्यम से 10,000/- रुपये की राशि के साथ शुरुआत की गयी। वादी को लुभाने हेतु भारतीय बैंकों का इस्तेमाल किया गया, जिसके पश्चात धीरे-धीरे जब वादी को उचित रिटर्न मिलना शुरू हुआ तो उनके द्वारा भारतीय बैंकों में पैसा लगाकर अपनी राशि बढ़ाकर लगभग 30 लाख रुपये कर दी। इसी तरह आरोपियों द्वारा वादी के साथ भारतीय बैंकों के माध्यम से लगभग 1 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की गयी तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । अभियुक्तगणो द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम आईडी कार्ड का प्रयोग कर किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *