देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के पीडब्ल्यूडी कार्यालय से विजिलेंस ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि उत्तरकाशी के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी कैंप कार्यालय से अमीन टीका राम नौटियाल शिकायतकर्ता से सड़क निर्माण के दौरान कटान हुई भूमि के मुआवजे के एवज में रिश्वत मांग रहा था। वह फाइल आगे बढ़ाने के लिए यह रकम मांग रहा था।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को सूचना दी। विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और अमीन को रंगे हाथ दबोच लिया। विजिलेंस आरोपी के दस्तावेज खंगाल रही है।