देहरादून। उत्तराखंड में धर्म की आड़ में लोगों की आस्था से खिलवाड़ और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही। देहरादून मे पुलिस ने 23 और हरिद्वार पुलिस ने 45 फर्जी साधु संतों को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत यह कार्यवाही की जा रही है। इसमें साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत अथवा घरेलू समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई है।
देहरादून मे गिरफ्तार आरोपियों का नाम/पता
सरदारों पुत्र सुखलाल निवासी मद्रासी कॉलोनी रेस्ट कैंप कोतवाली नगर देहरादून उम्र 58 वर्ष
लखनपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी 513 गोविंदगढ़ गुरुद्वारा गली थाना कैंट देहरादून उम्र 38 वर्ष
शिव कुमार पुत्र बेचन लाल निवासी एच एन 230,61 नई बस्ती सी ब्लॉक रेस कोर्स थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 49 वर्ष
मनोज कुमार जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी निवासी धामपुर हुसैनपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 44वर्ष
गुरदास सिंह पुत्र किशोरी सिंह निवासी कवाली रोड कोतवाली नगर जनपद देहरादून 61 वर्ष
माताफेर गोस्वामी पुत्र रामचंद्र निवासी गोल मार्केट मोहब्बतें वाला
धार वाली कोतवाली पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 64 वर्ष
सोहन सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी कावली रोड नई बस्ती देहरादून उम्र 45 वर्ष
अभिलाख सिंह पुत्र बानजीत सिंह निवासी माजरा चांदीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 59 वर्ष
महेंद्र पुत्र स्वर्गीय कालू निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता निकट साई मंदिर राजपुर रोड देहरादून उम्र 30 वर्ष
वेदप्रकाश पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना कोतवाली हाथरस जिला हाथरस उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष
मोहन गिरि पुत्र नत्थु सिंह निवासी मौहल्ला चमारान थाना कीरतपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 58 वर्ष
संतोष कुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी नसीरपुर मैनपुरी उत्तर प्रदेश
सुल्तान नाथ पुत्र जोगिंदर नाथ भानियावाला सपेरा बस्ती देहरादून
मगन पंडित पुत्र ज्योतिष पंडित निवासी कोलकाता बंगाल
हरिप्रसाद पुत्र महाप्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
राजेंद्र कुमार पुत्र प्रगीलाल सिमली लक्सर हरिद्वार
रघुनाथ साहनी पुत्र राम प्रसाद साहनी दरभंगा बिहार
अनिल थापा पुत्र वीर बहादुर थापा निवासी मोथरावाला देहरादून
गुलाब चंद्र विश्वास पुत्र ओ बी नाथ चंद्र विश्वास कोलकाता बंगाल
गुलशन नाथ s/o फूलनाथ r/o h.n.239 शक्ति नगर बिजली घर पट्टी चतर गढ़ सिरसा हरियाणा उम्र 31 वर्ष
संदीप नाथ s/महावीर r/o रटा खेरा कुता बढ़ सिरसा हरियाणा उम्र 22 वर्ष
पामती नाथ पुत्र जागर नाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 42 वर्ष
बल्लू पुत्र टिपरनाथ निवासी लक्ष्मीपुर चोरखाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष
दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस ने 45 ढोंगी बाबा गिरफ्तार किये है। पुलिस ने नगर व देहात क्षेत्र की अलग-अलग टीमों ने कलियर, श्यामपुर, कनखल और कोतवाली नगर क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तारियां की हैं। यह सभी आरोपित साधु का भेष धारण कर श्रद्धालुओं को भ्रमित कर रहे थे। अभियान जारी रहेगा और धार्मिक आस्था की आड़ में ठगी या पाखंड फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
18 बहुरूपिए सपेरे बाबा गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस ने श्यामपुर थाना क्षेत्र से 18 बहुरूपिए सपेरे बाबाओं को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये लोग कांवड़ियों को रोककर परेशान कर रहे थे। उन्हें तंत्र-मंत्र और जादू-टोना आदि की कलायें दिखाने का प्रयास कर रहे थे। इस कारण कई स्थानों पर काफी भीड़भाड़ हो रही थी। इन बहुरूपियों के कृत्य से कांवड़ियों के भड़कने और उग्र होने की आशंका थी।