देहरादून। कोटद्वार के झूलाबस्ती, गाडीघाट में एक दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हुआ।
पुलिस के अनुसार झूलापुल निवासी रवि कुमार और प्रशांत की किसी बात को लेकर झूलापुर के ही नदीम के साथ विवाद हो गया। रवि कुमार और प्रशांत ने नदीम के साथ जमकर मारपीट कर दी। मामले की सूचना नदीम के परिजनों को मिलते ही नदीम का साला इमरान अपने भाई अशरफ और भांजा नदीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचा। इस दौरान रवि और उनके साथियों ने गेती और फावड़े से उनके ऊपर भी हमला कर दिया।हमले में अशरफ, नदीम, इमरान और भांजा नदीम घायल हो गए। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां हमले में घायल अशरफ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि घटना के बाद हमलावार फरार हो गये। अभी किसी ने घटना की तहरीर नहीं दी है।