मौसम मे बदलाव का असर,बाबा केदार के दर्शनों को उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम – News Debate

मौसम मे बदलाव का असर,बाबा केदार के दर्शनों को उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में मौसम में बदलाव आते ही तीर्थयात्रियों की तादात मे इजाफ़ा होने लगा है। हालांकि केदारनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने के बाद ठंड में इजाफा हो गया है। पहले बाबा केदार के दरबार में करीब चार से पांच हजार के तीर्थयात्री पहुंच रहे थे, वहीं सोमवार को यह आंकड़ा 11 हजार पार कर गया है। सोमवार को केदारनाथ धाम में 11 हजार 242 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। अब तक  रिकार्ड 11 लाख 71 हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर होटल, डंडी-कंडी, घोड़े-खच्चर सहित अन्य रूप में सेवाएं देने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई है।

जिला प्रशासन की ओर से भी सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। लाइन में लगे यात्रियों को आस्था पथ पर गर्म पानी की सुविधा दी जा रही है। धाम पहुंच रहे सभी भक्तों को गर्भगृह के दर्शन कराए जा रहे हैं। कुछ ही समय के लिए धाम में लाइन लग रही है और आधा घंटे के भीतर श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन हो रहे हैं.

जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ धाम की यात्रा पर भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। प्रशासन की कोशिश है कि धाम पहुंच रहे किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो और जल्द ही दर्शन प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी के निकट जहां रास्ता ध्वस्त हुआ था, उसे एक दिन में ही यात्रियों और घोड़े-खच्चरों की आवाजाही के लिए तैयार किया गया। पैदल मार्ग पर लगातार विद्युत, संचार सहित पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। जरूरतमंद बीमार श्रद्धालुओं को एयर लिफ्ट किया जा रहा है। वहीं धाम सहित पैदल मार्ग पर लगातार सफाई अभियान जारी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *