हल्द्वानी/देहरादून (अंकुर) पुलिस ने हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
22 अप्रैल को डॉक्टर राहुल वेस्ट मेडिसिन विभाग डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल ने तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टर रूम में बैग में रखें सैमसंग टैबलेट एलजी विंग मोबाइल, पावर बैंक इंटेक्स कंपनी, पावर बैंक ओंब्रेन कंपनी, रेडमी मोबाइल फोन, आईफोन चार्जर मय लीड, आईफोन लीड सी पिन लीड, स्मार्टवॉच बिना पटे की गोल्डन रंग, पल्स ऑक्सीमीटर आदि सामान चोरी कर दी गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एफटीआई मोड़ रामपुर रोड हल्द्वानी से आरोपी अरुण पाठक पुत्र गोप पाठक निवासी भानपुर पश्चिम देवल्चोड़ हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 34 वर्ष को मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर संख्या UK04AL-9652 मय चोरी किया गया बैग सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया किया गया है।
पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल, कानि0 अनिल जौहरी कोतवाली हल्द्वानी, कानी0 मो0 फहीम मौजूद रहे।