कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। सिद्धबली मंदिर के पास खोह नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई है। एक माह के अंदर खोह नदी में डूबने से दो मौत हो गयी हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नजीबाबाद उत्तर प्रदेश निवासी 17 वर्षीय रियाज अपने एक पड़ोसी साथी के साथ कोटद्वार घूमने आया था। शाम साढे तीन बजे करीब सिद्धबली बाबा मंदिर के पीछे खोह नदी में नहाते वक्त वह गहरे पानी में डूब गया। हल्ला सुनकर पहुँचे लोगों द्वारा उसे अचेतावस्था में पानी से निकालकर उपचार हेतु बेस अस्पताल पहुँचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि इसी स्थान पर गत 31 मार्च को शास्त्रीनगर सेक्टर 2 मेरठ (उत्तर प्रदेश) निवासी एक वासु ब्यास पुत्र सुधीर शर्मा की भी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी थी। मृतक अपनी मां व बड़े भाई के साथ सिद्धबली बाबा के दर्शन करने आया था।