जीओ टावर धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड अरेस्ट – News Debate

जीओ टावर धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड अरेस्ट

देहरादून। एसटीएफ और  साइबर क्राईम ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत रिलायन्स जीओ टॉवर लगाकर लाभ कमाने के नाम पर 14 लाख की धोखाधडी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी मनीष कुमार को  कोलकत्ता पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 13 फर्जी सिम कार्ड 7 डेबिट कार्ड कई इलेक्ट्रॉनिक एक्विपमेंट हुए बरामद किए गये। इसके अलावा मामले में संलिप्त अन्य दो आरोपियों को  नोटिस तामील किए गये हैं।

 

साइबर ठग आम जनता से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर लाभ कमाने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है । एक मामले में शिकायतकर्ता अतर सिंह पुत्र स्व. जटी सिंह निवासी विकास लोक कालोनी लेन नं. 1 रायपुर के साथ  घर पर रिलायन्स जीओ का टॉवर लगाने की स्कीम बताकर लाभ कमाने का लालच देकर 14,00,000/- रुपये विभिन्न बैक खातो में जमा कराने की रिपोर्ट दर्ज की गयी।साइबर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में पता लगा कि आरोपियों द्वारा फोन के माध्यम से सम्पर्क कर रिलायन्स टॉवर लगाने के नाम पर लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधडी की गयी ।

धनराशि जो भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बडोदा व बन्धन बैंक के खाते में प्राप्त की गयी थी उसके खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी।  खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये  मनीष कुमार दास पुत्र माधव कृष्ण दास 31 वर्ष वर्तमान पता रोहरा लेजेंड फ्लैट 4 सी चौथी मंजिल गौरंगा नगर न्यू टाउन कोलकाता (पश्चिम बंगाल) स्थाई पता ग्राम तेलनपाली पोस्ट/थाना बनहर पाली जिला झारसुगुडा ओडिसा को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया व अन्य आरोपी दूध कुमार हलदर पुत्र अमरेन्द्र हलदर निवासी ग्राम आटापारा पोस्ट धोपाहाट कृष्णपुर थाना मन्दिर बाजार जिला सुन्दरवन कोलकत्ता पश्चिम बंगाल उम्र 38 वर्ष व पूजा चक्रवर्ती पुत्री सजल चक्रवर्ती निवासी म0नं0 5ए तरुलिया 1 लेन पोस्ट ऑफिस कृष्णापुर थाना न्यू टाउन कोलकत्ता पश्चिम बंगाव उम्र 26 वर्ष को घटना में संलिप्तता के आधार पर  41(क) का नोटिस तामील कराया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उसने अपनी महिला मित्र पूजा चक्रवर्ती को एक डायरी दी गयी जिसमें उसके द्वारा लोगों को फोन कर रिलायन्स टावर लगाने की स्कीम का झांसा देकर अपने जाल में फँसाया जाता व प्राप्त धनराशि को घटना में प्रकाश में आये आरोपी दूध हलदर के खातों का प्रयोग कर धनराशि को प्राप्त किया गया ।

प्रभारी एसटीएफ ने जनता से अपील की कि वह सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सावधानी बरतें। किसी भी अंजान व्यक्ति / महिला की रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । किसी भी प्रकार के उपहार/ लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी, पॉलिसी में बोनस के प्रलोभन में न आयें ।  मोबाइल टावर के नाम पर झूठी कहानी पर ऐसे विश्वास ना करें | कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *