देहरादून। टिहरी के दुवाखोली मे टाटा सूमो के खाई मे गिरने से युवती समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 8 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सूमो गजा से चम्बा जा रही थी और दुवाकोटी के पास 150 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में धर्मवीर असवाल 45 पुत्र कर्म सिंह असवाल निवासी कठुड़ टिहरी और कुमारी रितिका 22 निवासी फलसारी की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को खाई से निकालने में पुलिस टीम सहित स्थानीय लोग भी जुटे रहे।
घायलों को पीएचसी गजा में प्राथमिक उपचार दिया गया है। जहां से पांच गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।