नामांकन से तस्वीर साफ, जनता ने 400 पार की मोदी मुहिम ली अपने हाथ
देहरादून। प्रदेश की पाँचो लोक सभा सीटों पर नामांकन के बाद भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर तीखे तीर चलाये हैं। वहीं सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता ने मोदी की 400 पार की मुहिम को अपने हाथ मे ले लिया है।
पार्टी मुख्यालय मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि परिवारवाद का जो काम दिल्ली में उनका नेतृत्व कर रहा है वही काम देवभूमि में हरीश रावत कर रहे हैं । एक के बाद एक चौथे सदस्य को कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर राजीनिति में लेकर आए है । पहले बड़ा पुत्र, फिर पत्नी, फिर बेटी, अब छोटा बेटा, उनकी नजर में कोई भी कांग्रेसी अपने परिवार से योग्य नहीं है । उन्होंने विश्वास जताया कि लेकिन देवभूमि की महान जनता ने कभी परिवारवाद का समर्थन नहीं किया और इस बार तो कांग्रेसी भी नही करने वाले हैं ।
गौतम कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा कंगना रनौत को लेकर की गई टिप्पणी को बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और मातृ शक्ति को लेकर कांग्रेसी सोच को उजागर करने वाला बताया। सुप्रिया श्रीनेत की कंगना रनौत को लेकर की गई सोशल मीडिया पोस्ट को शर्मनाक और कांग्रेस पार्टी की मातृ शक्ति के प्रति वास्तविक सोच बताने वाला करार दिया । इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए उन्होंने कहा कि बयान पर तमाम साफ सफाई या बयान से किनारा करने का कोई बहाना नहीं चलेगा। यदि कांग्रेस मे थोड़ी भी नैतिकता शेष हो तो तत्काल कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को अपनी पार्टी प्रवक्ता को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने एक भी महिला को राज्य में लोकसभा उम्मीदवार लायक नही समझने पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया ।
पौड़ी और देहरादून में हुए नामांकन के बाद पत्रकार वार्ता मे श्री गौतम ने कहा, पीएम मोदी और सीएम धामी के कामों का असर आज दोनो जगह लोगों के उत्साह में स्पष्ट नजर आया। जहां एक ओर मोदी सरकार ने चौमुखी विकास के साथ दुनिया में भारत की साख को बढ़ाया और उसके सामर्थ्य का लोहा मनवाया, वहीं राज्य की धामी सरकार के काम देश में नजीर बने हैं।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान,अनिल गोयल, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, कमलेश उनियाल, संजीव वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, श्रीमती हनी पाठक, श्रीमती कमलेश रमन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।