कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। पुलिस व सीआईयू टीम ने एक युवक से स्मैक बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
बीईएल रोड़ पर पुलिस चैकिंग के दौरान स्थानीय नंदपुर निवासी सागर नेगी पुत्र दीन दयाल सिंह नेगी के पास से 10.20 ग्राम स्मैक बरामद हुयी। पुलिस के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत 3.6 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।