देहरादून। टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज् लक्ष्मी शाह ने आज देहरादून में नामांकन किया। नामांकन से पहले माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून में शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर कलैक्ट्रेट पहुंची। माला राज्य लक्ष्मी शाह के रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक खजान दास एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
कांग्रेस से इस सीट पर वरिष्ठ नेता जोत सिंह गुनसोला मैदान मे हैं। वहीं बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार भी भारी जनसमर्थन के बीच टिहरी लोकसभा से पर्चा दाखिल कर चुके हैं। बॉबी पंवार को कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है।