15 दिन मे समस्या समाधान न होने पर कपरवाण ने दी राजमार्ग के क्षेत्रीय कार्यालय मे तालेबंदी की चेतावनी
देहरादून। राष्ट्रीय राजमार्ग 72 स्थित हर्रावाला नकरौंदा चौराहे पर चौराहा निर्माण एवं कुआं वाला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे गड्ढों की वजह से हो रही दुर्घटनाओं से निजात दिलाने की मांग पर देवभूमि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण शास्त्री नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।
कपरुवाण ने कहा कि नकरौंदा हर्रावाला चौराहे पर चौक निर्माण तथा निरंतर यातायात पुलिस की तैनाती की जाए और चौराहे पर लगी स्टेट लाइट को सुचारू रूप से जलाया जाए। कुआं वाला जैन आश्रम के सामने की पुलिया के ऊपर मुख्य मार्ग पर हो रहे गढ्डों को भरकर ठीक किया जाए तथा गांव में जाने वाली सर्विस लेन के गढडो को भी भरकर ठीक किया जाए जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। कुआं वाला पंपकिन रेस्टोरेंट के सामने भी चौक का निर्माण किया जाए जिससे आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके।
राष्ट्रीय राजमार्ग से लगाती हुई नकरौंदा चौराहे के सामने की सड़क को सीसी मार्ग बनाया जाए तथा राष्ट्रीय राजमार्ग समृद्धि सैनिटरी गोदियाल रेस्टोरेंट के सामने सड़क गहरी होने के कारण पानी जमा होता है जिससे वहां मलेरिया चिकनगुनिया आदि बीमारियों का खतरा बना रहता है। उक्त जगह का भराव किया जाए जिससे राजमार्ग में पानी न भर सके। दोनों तरफ बनने वाली नालियों के ऊपर बहुत सी जगह छोड़ दिया गया है जिससे आने-जाने वाले लोगों की गिरने की आशंका बनी रहती है। प्रमोद कपरुवाण शास्त्री ने चेतावनी दी कि 15 दिन के भीतर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो देवभूमि महासभा क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी क्षेत्रीय प्रबंधक की होगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य एवं देवभूमि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सेमवाल देवभूमि महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनुराग कुकरेती, देवभूमि महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवी दयाल परवाह, दून जिला अध्यक्ष सुनील थपलियाल तथा महानगर अध्यक्ष सुनील नौटियाल उपस्थित रहे।