देहरादून। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ के निकट एक बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे का बताया जा रहा है।
बताया जाता हैं कि हादसे के दौरान वाहन में आग लग गई जिससे शव बुरी तरह से जल गये।
वाहन चंबा से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। कंडीसौड़ से पहले कोटीगाड़ में वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए 200 मीटर खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पंहुचे और बचाव शुरू करने की कोशिश की,लेकिन वाहन भीषण आग की चपेट मे था। इसलिए लोगों को बचाया नहीं जा सका। बाद में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पंहुची।