इन्वेस्टर्स समिट के दौरान दो दिन बन्द रहेंगे राजधानी मे स्कूल – News Debate

इन्वेस्टर्स समिट के दौरान दो दिन बन्द रहेंगे राजधानी मे स्कूल

देहरादून। राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को देखते हुए राजधानी और आसपास क्षेत्रों मे विद्यालय बन्द रहेंगे। समिट के उद्घाटन के लिए प्रधान मंत्री मोदी राजधानी पहुंचेंगे तो सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफ़िक रूट भी बदले गए है। तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम 8 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे पीएम नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। प्रदेश के अधिकतर अधिकारियों की ड्यूटी इन्वेस्टर समिट में व्यवस्था बनाने के मुताबिक लगाई गई है। इसके चलते शुक्रवार को सचिवालय भी बंद रखा गया है।

दूसरी ओर जिला प्रशासन ने 8 और 9 दिसंबर को देहरादून, विकासखंड सहसपुर, डोईवाला, रायपुर और विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत सभी शासकीय अशासकीय निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। वीवीआईपी के आगमन एवं उनके सुरक्षा को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के चलते संबंधित मार्ग से प्रभावित शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को आने-जाने में कोई असुविधा ना हो इसलिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *