ब्रेक फेल होने की वजह से हुई हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर वाहन दुर्घटना

नैनीताल/देहरादून। हल्द्वानी कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग हुए हादसे की वजह वाहन के ब्रेक फेल होना रहा। एसपी ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चंद्र ने बताया कि ड्राइवर ने पूछताछ में बताया है कि टेंपो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हो गए थे. जिस कारण यह हादसा हुआ है।

गौरतलब है कि रविवार को नोएडा से नैनीताल घूमने आए एचसीएल टेक कंपनी के कर्मचारियों का टेंपो ट्रैवलर नैनीताल से कालाढूंगी आते वक्त पलट गया जिसमें दो लड़कियों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर बताए जा रहे हैं जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. बाकी कुछ लोगों के मामूली चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए कालाढूंगी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग पर्सनल ट्रिप पर नैनीताल घूमने के लिए आए थे। टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर सहित कुल 22 लोग सवार थे।

एआरटीओ ने पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही और कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर और रंबल स्ट्रिप और शाइन बोर्ड लगाए जाएंगे।

दूसरी ओर एचसीएल टेक ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि हम अपने कर्मचारियों के साथ हुई इस दुखद घटना से दुखी और स्तब्ध हैं। ये सभी निजी यात्रा पर गए थे। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर हर संभव मदद दे रहे हैं। हमारी प्राथमिकता घायलों के जल्द ठीक होने और उन्हें व उनके परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *