बछेलीखाल के पास खाई मे गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत – News Debate

बछेलीखाल के पास खाई मे गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत

देहरादून। जनपद टिहरी के देवप्रयाग के पास ट्रक के खाई मे गिरने से 2 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई कि तीनधारा और बछेलीखाल के बीच पत्थर गिरने की आवाजें आ रही हैं।

सूचना पर चौकी तीनधारा और थाने से SSI अनिरुद्ध मैठाणी मय फ़ोर्स मोके पर पहुँचे तो तीनधारा से 2-3 कि.मी  ऋषिकेश की तरफ करीब 500-600 फुट गहरी खाई में एक ट्रक (डम्फर) जिसका नम्बर UK12CA- 1267  दिखाई दिया। पुलिस के सर्च अभियान मे दुर्घटनास्थल से 02 व्यक्तियों  राकेश सिंह पुत्र उमेद सिंह उम्र करीब 34 वर्ष ग्राम व पोस्ट मंजकोट जनपद टिहरी व रविन्द्र लाल पुत्र राकेश लाल उम्र करीब 26 वर्ष  ग्राम मरगॉव पोस्ट रामपुर तहसील श्रीनगर जिला पौड़ी को 108 एम्बुलेंस के द्वारा CHC देवप्रयाग भिजवाया गया।

अस्पताल मे दोनों को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया। पुलिस के अनुसार पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही परिजनों के आने पर की जाएगी। वाहन स्वामी को सूचित किया गया है। दोनों मृतकों के शव को मोर्चरी श्रीनगर भिजवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *