रिलायंस ज्वैलेरी शो रूम मे दो आरोपियों की पहचान, 2-2 लाख का इनाम घोषित – News Debate

रिलायंस ज्वैलेरी शो रूम मे दो आरोपियों की पहचान, 2-2 लाख का इनाम घोषित

देहरादून। राजधानी मे राष्टृपति के दौरे के दौरान रिलायंस ज्वैलेरी शो रूम को लूटने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने चिंहित कर लिया है। आरोपियों ने सुबह 10 बजे के आसपास शो रूम के कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर 14 करोड़ का सोना लूट लिया था।

घटना के बाद से देहरादून पुलिस की अलग-अलग टीमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य राज्यों में डेरा डाले हुए हैं। पुलिस ने बिहार से दून में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को फंडिंग, मोबाइल, वाहन समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार में लिया है। पुलिस ने बिहार में जिस हाइड आउट कंट्रोल हाउस से पूरा गैंग संचालित होता है, उसमें दबिश देकर घटना में शामिल बदमाशों के बारे में महत्वपूर्ण सबूत जुटाये है।

पुलिस घटना मे प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और एक कार बरामद कर चुकी है। हालांकि बरामद कार यूपी के आगरा एक्सप्रेस वे से लूटी गयी थी।

घटना को अंजाम देने वालों मे पुलिस ने 2 आरोपियों प्रिंस कुमार और विक्रम कुशवाहा को चिन्हित किया है, जो बिहार के वैशाली जिले के पानापुर दिलावरपुर गांव के रहने वाले हैं। दोनों अभी फरार चल रहे हैं। ऐसे में दोनों आरोपियों के ऊपर 2-2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर भी जारी की है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *