चंपावत उप चुनाव मे धामी ने किया नामांकन – News Debate

चंपावत उप चुनाव मे धामी ने किया नामांकन

चंपावत/देहरादून। चंपावत उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस दौरान मौजूद रहे। नामांकन से पहले सीएम ने पत्नी के साथ चकरपुर बनखंडी महादेव शिव मंदिर सुबह पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। इसके बाद आयोजित रोड शो में  प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्या समेत कई विधायक और नेता भी मौजूद रहे।

इस दौरान जगह-जगह समर्थकों व आम लोगों ने उनका स्वागत किया।  90 किमी लंबा रोड शो के बाद सीएम चंपावत तहसील कार्यालय पहुंचे और जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन दाखिल करते ही उनके समर्थकों ने जोर शोर से उनके समर्थन में नारेबाजी की। सीएम धामी के साथ ही उनके समर्थकों का उत्साह भी दिखा। रोड शो के जरिए जहां उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया, वहीं जनसभा में उमड़ी भीड़ देखकर वह गदगद नजर आए। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया।

धामी ने कहा कि उनका चंपावत से पुराना नाता रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंपावत पिथौरागढ़ और मैदान को जोड़ने का काम करेगा। सीएम ने कहा कि जब उनका परिवार डीडीहाट से खटीमा जाता था तो बीच में चंपावत पड़ता था। मेरी मां कहती थी कि चंपावत के लोग बहुत ही अच्छे हैं और व्यवहारिक होते हैं। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने यह साबित किया है। उन्होंने कहा कि चंपावत के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। धामी ने कहा कि चंपावत गुरु गोरखनाथ की भूमि है। उन्होंने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान कहा था कि वह चंपावत गुरु गोरखनाथ के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि गोलज्यू सर्किट को विकसित किया जाएगा। सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो प्यार और आशीर्वाद मुझे जनता से मिला है वह अभूतपूर्व है। मुझे यकीन है कि आगे भी जनता से मुझे यह प्यार मिलता रहेगा। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के हित में अहम फैसले ले रही है। जनता को इसका लाभ मिले इसके भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की जनता से विकास का वादा किया।

धामी ने इस दौरान स्थानीय बोली में भी सम्बोधन किया। उन्होंने कहा कि

” मैं तुमर चेल छू तुमुल ख्याल रखना छ यांक लोग सब लोग की मदद करनान मैं तुमर हर सुख दुख में काम उन। तुमर धन्यवाद करनहन शब्द नहोनी। अब सब तुम्हारे हाथ में छ” इसी के साथ सीएम ने अपना संबोधन खत्म किया। अर्थात मैं आप सब के साथ हूं। आप सभी अपना ख्याल रखें। मैं आपके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा। अब सब आपके हाथ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *