ओवरटेक की कोशिश मे खाई मे गिरी कार, 1 की मौत, 3 घायल – News Debate

ओवरटेक की कोशिश मे खाई मे गिरी कार, 1 की मौत, 3 घायल

मैक्स से भिड़ने के बाद अनियंत्रित हो गयी थी कार

देहरादून। टिहरी चंबा मार्ग पर पर्यटकों की कार खाई मे गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों को अस्पताल मे भर्ती किया गया है।

घटना उस समय हुई जब कार एक ट्रक को ओवर टेक करते हुए मैक्स से भिड़ गयी और खाई मे लुड़क गयी। आई10 कार (UP25BF1140) मे 04 लोग सवार थे। इस दौरान टिहरी कण्ट्रोल रूम ने एसडीआरएफ को सूचित किया और टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। एसडीआरएफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर खाई में लगभग 200 मीटर नीचे रोप द्वारा खाई में उतरकर कार तक पहुँच बनायी व तीनों घायलों को मुख्य मार्ग तक पहुँचा दिया।

वाहन सवार 04 लोगों में से व्यक्ति तुषार पांडे 35 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। वहीं बृजकिशोर (32) पुत्र कप्तान सिंह निवासी महिपालपुर दिल्ली, बंटी (28) अनिल मिश्रा निवासी बदरपुर दिल्ली, विकास बिष्ट (28) पुत्र आनंद सिंह निवासी राजनगर गाजियाबाद यूपी, मैक्स चालक किशोरी लाल (42) पुत्र ज्योति मिस्त्री निवासी नगुधार कुटियाल गांव टिहरी और मैक्स चालक की पत्नी लक्ष्मी देवी (36) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में भर्ती कराया गया। बाद मे उन्हे एम्स ऋषिकेश रेेेफर कर दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *