देहरादून। मसूरी के भट्टा गांव स्थित होटल मे युवक की गला रेतकर हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए भाई बहिन को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह युवती के साथ दोस्ती, प्यार और फिर शादी से मुकरना रहा है।
गौरतलब है कि होम स्टे 7 नाइट के कमरे में दो युवक और एक युवती ठहरी थी जिसमे युवक की लाश कमरे मे बरामद हुई और युवक युवती फरार हो गए। युवक द्वारा ही अपनी आईडी पर ही कमरा लिया गया था तथा उसके साथ एक लड़की भी थी। मृतक की आईडी से उसकी शिनाख्त कपिल चौधरी पुत्र सत्य चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रुप में हुयी । घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया तथा मृतक के भाई रणवीर चौधरी की तहरीर पर थाना मसूरी पर FIR NO-54/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
सीसीटीवी फुटेज मे कपिल के परिजनों ने की कुदरत की शिनाख्त
आरोपियों को दबोचने के लिए एसओजी देहरादून सहित तीन अलग- अलग टीमो का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से उक्त गाड़ी का नंबर UK17B2632 स्विफ्ट डिजायर तस्दीक हुआ जिसके सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त कार का मृतक की ही होना प्रकाश में आया। सीसीटीवी फुटेज को कपिल के परिजन को दिखाने पर परिजनों द्वारा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही लडकी की पहचान दिल्ली निवासी कुदरत के रुप में की गयी । जिस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया जहां पर लड़की के अपने भाई अब्दुल्ला के साथ फरार होने की जानकारी मिली।
प्यार और शादी से मुकरने पर कर दी कपिल की हत्या
आज मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दोनो भाई बहिन अब्दुल्ला तथा कुदरत को मृतक की गाड़ी UK17B2632 के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में उन्होंने खुद को भाई –बहन बताया । पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामग्री को बरामद कर लिया। कुदरत ने बताया कि अब्दुल्ला मेरा सगा भाई है। कपिल चौधरी निवासी न्यू आदर्श नगर रूड़की मुझे दिल्ली में करोलबाग मार्केट में पहली बार करीब दो साल पहले मोबाईल की दुकान में मिला था। जहां से हमारी बातचीत शुरू हुई । हमारी फोन पर काफी बाते होने लगी व हम एक दूसरे को चाहने लगे। कपिल अक्सर दिल्ली आकर मुझ से मिलता रहता था। कपिल ने मुझसे शादी करने का वादा किया था लेकिन अब वह अपने घरवालों के कहने पर कहीं और शादी करने जा रहा था और कह रहा था कि जहां मेरे घरवाले मेरी शादी करेंगे मैं वही शादी करूंगा। मै कपिल से बहुत प्यार करती थी और शादी किये जाने की बात मैने अपने छोटे भाई अब्दुल्ला को बतायी तो वह बहुत गुस्सा हुआ। इस पर हम दोनो भाई बहन ने कपिल चौधरी को जान से मारने की योजना बनाई। योजना के तहत मैने कपिल को फोन कर मिलने को कहा तो वह तैयार हो गया तथा हमे हरिद्वार आने को कहा। हम दोनो भाई बहन 8 सितंबर की शाम को बस से हरिद्वार आ गये थे ,जहां पर हमने ऋषिकुल में एक फेरी वाले से घटना को अंजाम देने के लिए एक चाकू खरीदा व अपने पास छुपाकर रख लिया । कुछ देर बाद कपिल अपनी कार लेकर आया तो मैने कपिल से मसूरी घुमाने के लिए बोला। फिर हम लोग कपिल की कार से उसके साथ हरिद्वार से मसूरी आ गये । हम लोग 09 सितंबर को सुबह के समय मसूरी से कुछ पहले भट्टा फॉल के पास रोटी चाय सेवन नाईट होटल में रूम न0-106 में रूके। योजना के तहत मेरे भाई अब्दुल्ला ने रात को समय करीब चार बजे के आस पास गहरी नींद में सोते समय कपिल का चाकू से गला काट दिया। कपिल के मरने के बाद हम दोनो ने उसके शव को बैड के नीचे छुपा दिया तथा खून से सनी चादर , तकिये के कवर व चाकू को हमने होटल के पीछे झाडियों में फेक दिया । इसके बाद हम लोग कपिल की कार लेकर बिना होटल वालों को बताये वहां से भाग गये । उसके बाद हमने कपिल की कार हरिद्वार मे खड़ी कर दी थी व हम लोग अपने घर दिल्ली चले गये थे । आज हम उसकी कार ले जाने के लिए हरिद्वार वापस आये थे पर पुलिस ने हमे पकड़ लिया। मैं कपिल से बहुत प्यार करती थी, मैने अपने हाथ की कलाई पर उसका नाम भी लिखा रखा है पर वह मुझे धोखा दे रहा था, जिस कारण गुस्से में आकर मैने अपने भाई के साथ मिलकर कपिल का चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी।
बरामदगी
1- घटना में प्रयुक्त चाकू
2- अभियुक्ता का दुपट्टा खून लगा हुआ
3- बेड की चादर व ताकिये के कवर खून लगा हुआ
4- घटना में प्रयुक्त मृतक की कार UK17B2632
5- मृतक के कपड़े खून लगे हुए
एसएसपी ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को ₹25000/- के पुरस्कार की घोषणा की है।