देहरादून। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को आज एक वर्ष पूरा होने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से शहीद स्मारक तक पद यात्रा निकाली।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूरे देश में मोहब्बत बांटने का काम किया। उन्होंने कहा कि परिवर्तन के दम पर कांग्रेस राजनीतिक दलों के साथ मिलकर 2024 में परिवर्तन की राजनीति करने जा रही है. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा आज से एक वर्ष पूर्व देश की एकता और अखंडता को लेकर व महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर राहुल गांधी ने भारत जोड़ने की यात्रा शुरू की थी। यात्रा निरंतर जारी है. इसलिए आज उत्तराखंड में यह यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि देश आज बेरोजगारी और महंगाई की चपेट में है, लेकिन प्रधानमंत्री बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को नजरअंदाज कर रहे हैं। वे देश को एक बार फिर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना इस यात्रा का उद्देश्य है।
पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया। पद यात्रा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के मुख्य पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी समेत विधायक ममता राकेश,राज बहादुर,वीरेंद्र जाती,सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी,मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, उपाध्यक्ष मथुरादत जोशी,सूर्यकांत धस्माना,गीताराम जायसवाल ,सोशल मीडिया प्रदेश कोऑर्डिनेटर विकास नेगी,मोहन काला, सुलेमान फैसल,मनीष नागपाल आदि उपस्थित रहे।