दिल्ली। लद्दाख के पास मौजूद केरी गांव से कुछ दूरी पर आज बड़ा हादसा हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार शाम साढ़े 6 बजे सेना का वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 9 जवानों की मौत हो गई. वहीं, एक जवान घायल बताया जा रहा है। लद्दाख के रक्षा अधिकारी ने बताया कि केरी शहर से 7 किमी दूर एक दुर्घटना में 9 जवानों की जान चली गई।
सेना के पांच वाहनों का काफिला लेह से न्योमा की ओर जा रहा था। कियारी के पास काफिले में शामिल एक वाहन (जिसमें 10 जवान सवार थे) के ड्राइवर ने गाड़ी पर कंट्रोल खो दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित 9 जवान शामिल हैं।