भाजपा मुख्यालय मे सीएम ने किया ध्वजारोहण, आपदा पीड़ितों की सेवा मे जुटने का आह्वान – News Debate

भाजपा मुख्यालय मे सीएम ने किया ध्वजारोहण, आपदा पीड़ितों की सेवा मे जुटने का आह्वान

देहरादून 15 अगस्त। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों के कष्टों पर संवेदना व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से सेवा और सुशासन के विचारों के साथ उनकी मदद का आह्वाहन किया ।

बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर प्रदेश के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी । इस दौरान वहां मौजूद लोगों को उन्होंने देश के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा और विकास के लिए पंच प्रण के सिद्धांतों की शपथ दिलाई । अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, इस पुण्य अवसर पर हम सबको प्रधानमंत्री मोदी जी के कथनानुसार 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का बनाने के संकल्प को पूरा करने का प्रण लेना है ।

राज्य में आई मानसूनी आपदा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अत्यधिक बरसात के चलते जगह जगह जनहानि, पशुहानि, भूमि हानि हुई है साथ ही सड़क, पुल, भवन बड़ी संख्या में क्षतिग्रस्त हुए हैं । हमारी पूरी संवेदना उनके साथ है और सरकार पूरी मजबूती के साथ आपदा प्रबंधन में जुटी है । उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हम सबको पार्टी के मूल सिद्धांत सेवा और सुशासन का आग्रहपूर्वक पालन करना है । हमारे कार्यकर्ता जहां जितना संभव है उतनी मदद आपदा प्रभावितों और जनता के मध्य इस संकट में साथ खड़े रहें।

इस अवसर पर पार्टी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, विधायक खजान दास,  विनोद चमोली,  उमेश काऊ, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश कार्यालय प्रभारी कौस्तुभानंद जोशी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

सचिवालय मे मुख्य सचिव ने किया ध्वजारोहण

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्य सचिव ने कहा कि भारत की आजादी को 100 वर्ष पूर्ण होने तक अर्थात वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है।

मुख्य सचिव ने कहा कि सचिवालय प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके लिए हम सभी को एक सॉल्यूशन फाइंडर की भूमिका निभानी होगी। जब भी कोई फाईल या प्रकरण ऐसा आता है जिसके कारण प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में कार्य में रूकावट आ रही है, ऐसे में हमें सॉल्यूशन फाइंडर की भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि सॉल्यूशन फाइंडर के साथ ही नवाचार को अपनाकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश और प्रदेश के नागरिकों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए हमें हर सम्भव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश हिमालयी क्षेत्र के सबसे अधिक आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। प्रदेशवासी प्राकृतिक आपदाओं से जूझते रहते हैं। इस दिशा में सबसे अधिक प्रयोग करने हेतु हिमालय हमारे पास है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन आदि के लिए प्रदेश में एक अलग इंस्टीट्यूट बनाया गया है। हमारी कोशिश है कि इसे इस गुणवत्ता का बनाया जाए कि सिर्फ भारत के अन्य राज्य ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के देश हमसे भूस्खलन का समाधान मांगने आएं।

मुख्य सचिव ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारत के सभी प्रदेशों को विकसित होना होगा। इसके लिए हमें अपनी ताकत अपनी खूबियों को पहचानना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रकृति ने बहुत से प्राकृतिक संसाधन उपहार स्वरूप दिए हैं। इसके कारण हमारा पर्यटन क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है। कुछ पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या इतनी अधिक होती जा रही है कि हमें पर्यटकों की संख्या सीमित करने पर भी विचार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली देहरादून हाईवे और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के बन जाने से प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाएगी। यह प्रदेश के लिए एक और मौका होगा जब हम प्रदेश के अन्य खूबसूरत स्थलों को पहचान कर पर्यटन मानचित्र पर लाकर प्रदेश को विकसित करने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव  आर.के. सुधांशु,  एल. फैनई एवं सभी सचिव, अपर सचिव अन्य वरिष्ठ अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

सूचना निदेशालय मे हुआ ध्वजारोहण

77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क निदेशालय में महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर अपर निदेशक  आशिष त्रिपाठी, उप निदेशक  मनोज कुमार श्रीवास्तव,  रवि विजारनियां सहित सभी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे। महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *