एसडीआरएफ के गोताखोरों ने झील से बरामद किया बच्चे का शव – News Debate

एसडीआरएफ के गोताखोरों ने झील से बरामद किया बच्चे का शव

देहरादून। नहाने के दौरान विगत दिवस झील मे डूबे बच्चे का शव आज एसडीआरएफ के गोताखोरों ने बरामद कर लिया।

विगत दिवस जनपद टिहरी गढ़वाल के छाम थाना क्षेत्रान्तर्गत एक बच्चा आशीष, उम्र 9 वर्ष, पुत्र श्री अमृत पाल निवासी धरवाल गांव कांडीसोड़ टिहरी गढ़वाल अपने अन्य साथियों के साथ नहाने के दौरान झील मे डूब गया था। डूबने की सूचना पर SDRF के डीप डाइवर्स व रेस्क्यू टीम द्वारा कल से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। किंतु लगातार हो रही बारिश व बारिश के कारण झील के निरन्तर बढ़ते जलस्तर के कारण उक्त बालक का कल कोई सुराग नही मिल पाया था। अंधेरा होने के  कारण रेस्क्यू बन्द कर दिया गया।

आज  SDRF रेस्क्यू टीम व विशेषज्ञ डीप डाइवर्स द्वारा पौ फटते ही सर्च ऑपरेशन आरम्भ कर दिया गया और सम्भावित सभी स्थानों में गहन सर्चिंग की गई। सर्चिंग के दौरान SDRF के डीप डाइवर आरक्षी प्रदीप नेगी द्वारा झील की गहराई में जाकर उक्त बच्चे के शव को बरामद कर बाहर लाया गया और  जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

SDRF डीप डाइविंग टीम इंचार्ज निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बच्चा अपने अन्य दोस्तों के साथ झील में नहाने आया था। नहाते समय अचानक ही वह तेज़ बहाव की चपेट में आकर बहने लगा और कुछ देर बाद नज़रों से ओझल हो गया। इसकी सूचना तुरन्त ही उसके साथियों द्वारा पुलिस को दी गई थी। हमारी टीम कल से ही बच्चे की तलाश में झील में सर्चिंग कर रही थी परन्तु लगातार हो रही बारिश के कारण टिहरी झील का जल स्तर बहुत बढ़ गया है। ऐसे में सर्चिंग में काफी कठिनाई आ रही थी। परन्तु आज हमारे दिप डाइवर्स द्वारा अत्यंत जोखिम लेते हुए बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है।

SDRF टीम का विवरण

1) निरीक्षक कविंद्र सजवाण
2) मुख्य आरक्षी आशिक अली
3) मुख्य आरक्षी राकेश
4 आरक्षी रमेश
5) आरक्षी प्रदीप
6) आरक्षी मातबर
7) आरक्षी रजत
8) आरक्षी नरेंद्र

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *