देहरादून। सोमवार को मंदिर मे जल चढ़ाने गयी किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। लोगो ने पुजारी की धुनाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला कोतवाली क्षेत्र के चक्खू मोहल्ले के एक मंदिर का है। बताया जाता है कि जल चढ़ाने आई नाबालिक के साथ पहले छेड़छाड़ की और फिर उसके गाल को दांतों से काट दिया। युवती के हल्ला करने के बाद मंदिर में आए अन्य श्रद्धालुओं ने पुजारी की जमकर धुनाई की और बाद मे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। हिंदूवादी संगठनों ने बाद मे हंगामा भी किया।