मर्डर केस में नशीली दवा मुहैया कराने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार – News Debate

मर्डर केस में नशीली दवा मुहैया कराने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

देहरादून। लक्सर पुलिस ने हत्या के मामले मे नींद की गोलियां उपलब्ध कराने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि 10 फरवरी को सेठपाल पुत्र पिताम्बर निवासी ग्राम ढाढेकी ढांणा लक्सर हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर में शिकायत देते हुए बताया कि 6 फरवरी की रात उनका पूरा परिवार अचानक गहरी नींद में सो गया और इसी दौरान उनका पुत्र कुलवीर उर्फ शेर सिंह उम्र 17 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। जाँच मे अपह्रत कुलवीर की बहन का पडोसी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर अपनी बहन व प्रेमी राहुल के साथ विवाद होना प्रकाश में आया था।

अपह्रत कुलवीर की नाबालिक बहन से गहनता से पूछताछ करने पर अपने प्रेम संबंधों में भाई को कांटा बनता देख युवती ने प्रेमी राहुल और उसके दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी राहुल द्वारा युवती को दी गयी नींद की गोलियां रात में अपने परिवार के सभी सदस्यों को दूध में मिलाकर पिला दी थी। सभी परिजन के बेहोश होने पर रात को युवती ने प्रेमी राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी व कुलवीर के शव को राहुल के घेर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। इसके बाद युवती ने अपने घरवालो व पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद भी नींद की गोली खा ली थी।

12 फरवरी को  राहुल व उसके दोस्त की निशानदेही पर राहुल के घेर से मृतक का शव बरामद करते हुए  राहुल एवं उसके दोस्त कृष्णा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त नींद की गोलियां उसके घर से बरामद की गयी थी। मृतक की बहन को निगरानी में लेकर बालिका सुधार गृह भेजा गया था।

राहुल द्वारा पूछताछ मे नशे की गोलियां लण्ढौरा मंगलौर में स्थित दून मैडिकल स्टोर के संचालक सुहैल द्वारा उपलब्ध कराना बताया गया था। दून मैडिकल स्टोर के संचालक द्वारा राहुल की शिनाख्त की गयी थी व मैडिकल संचालक सुहैल का नाम मुकदमे में प्रकाश में आया था।  सुहैल मुखबिर की सूचना पर दून मैडिकल स्टोर लण्ढौरा मंगलौर से गिरफ्तार किया गया व आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त नींद की गोलियां (Lorazepam tablets l. P 2 mg) की 10 गोलियां बरामद की गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *