देहरादून। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
बाबा केदार के कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह 5 बजे शुरू हो गयी थी और 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की संख्या मे श्रद्धालु कपाट खुलने की बेला के साक्षी बने।
सुबह पांच बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई और परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। यहां रावल ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले गए। आर्मी बैंड की धुन और महादेव के जयकारों के साथ कपाट ग्रीष्म काल मे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए। मुख्य पुजारी ने गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी मौजूद रहे।