पुलिस की नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, 5 गिरफ्तार – News Debate

पुलिस की नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, 5 गिरफ्तार

देहरादून/हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए अलग अलग थाना क्षेत्रों से मेडिकल संचालक, सप्लायर सहित दबोचे 05 नशा कारोबारियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से 225 ग्राम चरस और भारी मात्रा में नशीली दवाइयां/इंजेक्शनों का जखीरा बरामद किया गया है।

थाना कनखल के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पारस खन्ना पुत्र राजेश खन्ना निवासी हनुमंत पुरम कॉलोनी जगजीतपुर कनखल को मातृ सदन पुल के पास से 105 ग्राम चरस व संतोष राजपूत उर्फ गोलू निवासी गणेश विहार निकट बुड्ढी माता मंदिर कनखल को जिया पोता तिराहा के पास से 120 ग्राम चरस के साथ दबोचा गया।

थाना कलियर के अंतर्गत कलियर पुलिस ने भूरे शाह पीर के पास से  अर्सलान पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सलेमपुर कोतवाली रानीपुर को बाइक से अवैध 95 नशीले इंजेक्शन  pentazocine व 3600 cap carispas-1 के साथ दबोचा गया। फरार आरोपी दानिश निवासी ग्राम मर्गुबपुर थाना  बहादराबाद की तलाश जारी है।

कोतवाली मंगलौर लंढोरा क्षेत्र से  रिजवान पुत्र नसीर निवासी ग्राम बुक्कनपुर थाना कोतवाली मंगलौर (मेडिकल संचालक) व अशोक पुत्र सहेन्द्र निवासी इब्राहिपुर कोत0 गंगनहर रुडकी (सप्लायर) को भारी मात्रा में नशीली/प्रतिबंधित दवाइयों के साथ दबोचा लिया। आरोपियों से  एल्प्रराजोलम टैबलेट-2400/-ट्रामडोल कैप्सूल-2400/-लोमोटिन-42 तथा 10500 रु0 नगदी बरामद की गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *