दिल्ली/ देहरादून। नये साल मे मार्च माह की पहली तारीख से तेल कंपनियों ने देशभर में महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 14.2 किग्रा के सिलेंडर की कीमत अब 1122 रुपये हो गई है। वहीं, 19 किग्रा का सिलेंडर 2122 रुपये में मिलेगा।
इसके साथ ही 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत 2119.50 रुपए हो जाएगी। नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं।
दूसरी और कांग्रेस ने गैस सिलेंडर मे वृद्धि पर सरकार को घेरा है। पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के ने कहा कि इस कदम से त्योहारी पकवान कैसे पकेंगे और जनता महंगाई के बोझ से पिस रही है।