देहरादून। भर्ती घपले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पथराव की घटना के बाद गिरफ्तार 6 युवकों को कोर्ट से जमानत मिल गयी है। अन्य 7 लोगों के लिए कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई के लिए सोमवार का दिन निर्धारित किया है। अदालत ने जिन 6 अभ्यर्थियों की जमानत मंजूर की है उसमे 12 फरवरी को होने वाली पटवारी/ लेखपाल की परीक्षा को वजह माना जा रहा है, क्योंकि इन युवाओं को इस परीक्षा मे प्रतिभाग करना है।
गौरतलब है कि विगत दिवस पथराव की घटना के दौरान पुलिस ने बेरोजगार संघ के 13 सदस्यों को विभिन्न धाराओं मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। संघ के अध्यक्ष बाबी पँवार भी अभी जेल मे है और बाबी की जमानत याचिका पर भी सोमवार को सुनवाई होगी।