धोखाधड़ी मे फरार 10 हजार का इनामी सहारनपर से गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली कैंट पुलिस ने धोखाधड़ी मे फरार चल रहे 10000 के इनामी को जनपद सहारनपुर से  गिरफ्तार किया है।

बीते 23 अक्टूबर को शाहनवाज पुत्र अल्लाह रखा निवासी जवाहर कॉलोनी बल्लूपुर रोड ने कोतवाली कैंट मे एक व्यक्ति द्वारा उससे किराए के लिए उसकी ब्रेजा कार को ले जाने और तय समय पर भी कार को वापस ना देने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करायी। अपनी कार वापस मांगने पर उसके साथ गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी एवं फोन भी स्विच ऑफ कर दिया। विवेचना के दौरान पता लगा कि आरोपी जो आधार कार्ड वादी को देकर उसकी कार ले गया है उसमें कूटरचना की गई है। आरोपी द्वारा कार का नंबर बदलकर चलाया जा रहा था जिसे थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर पुलिस ने दौराने चेकिंग रोका तो वह कार् को छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिस पर आरोपी के सही नाम की पहचान सुमित पुत्र योगेंद्र निवासी ग्राम मगनपुरा थाना कैराना जनपद शामली उत्तर प्रदेश प्रकाश में आया। इस संबंध में कुतुबशेर थाने मे भी अभियोग आरोपी के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। आरोपी के संभावित स्थलों पर कोतवाली कैंट एवं कुतुबशेर पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी किंतु उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा भी 10000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश कचहरी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *