देहरादून। सत्र के दौरान जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने विशेषधिकार हनन का मामला उठाते हुए खुद की सुरक्षा के साथ विधानसभा क्षेत्र वासियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये। विधायक ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार न होने और उनकी सुरक्षा के साथ क्षेत्र वासियों की सुरक्षा न होने परविधानसभा के बाहर आत्मदाह करेंगे। मामले को विधानसभा अध्यक्ष ने गम्भीर मानते हुए मामले की जांच करने के दिये निर्देश दिये।
हल्द्वानी विधायक सुमित हिरदेश ने कहा कि विधायक के प्रोटोकॉल का पालन नही हो रहा है और उन्हें कार्ययोजनाओं से दूर रखा जाता है। उन्होंने इस पर कार्यवाही की मांग की। सदन से की कार्रवाई की मांग