देहरादून/हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने पंद्रह लाख की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार किये है।
थाना श्यामपुर पुलिस तथा सीआईयू व एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दो आरोपियों से 150 gm स्मैक (75/75 ग्राम) के साथ पकड़ा।
पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि यह स्मैक उन्होंने धामपुर (बिजनौर) से सचिन नाम के व्यक्ति से खरीदी है,जिसके बारे में हरिद्वार पुलिस द्वारा जानकारी जुटा रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपियों मे मुस्तकीम पुत्र मुर्तजा निवासी वार्ड नंबर 4 लंढौरा कोतवाली मंगलोर जनपद हरिद्वार, मेहताब पुत्र स्वर्गीय कयूम निवासी ग्राम खंडजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार है।