विस के बर्खास्त कर्मियों को झटका,हाईकोर्ट की डबल बेंच ने स्टे किया खारिज – News Debate

विस के बर्खास्त कर्मियों को झटका,हाईकोर्ट की डबल बेंच ने स्टे किया खारिज

देहरादून। हाईकोर्ट ने विधानसभा मे नौकरी से बर्खास्त किए गए तदर्थ कर्मचारियों के स्टे ऑर्डर को खारिज कर दिया है। कर्मियों के स्टे के खिलाफ विधान सभा की ओर से दायर याचिका पर आज हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई हुई जिसके बाद  जस्टिस मनोज तिवारी के स्टे ऑर्डर को खारिज कर दिया है। डिवीजन बैंच द्वारा स्टे ऑर्डर खारिज होने के बाद नौकरी से बर्खास्त कर्मियों के सामने अब संकट खडा हो गया है। उनके सामने अब सुप्रीम कोर्ट ही आखिरी विकल्प रह गया है।

बताया जाता है कि कोर्ट ने अपने आदेश मे वर्ष 2016 और 2021 की  सभी नियुक्तियों को अवैध माना है।

गौरतलब है कि विधान सभा मे हुई नियुक्तियों को लेकर तीन सदस्यीय समिति ने इन नियुक्तियों को अवैध माना और वर्ष 2016  तथा 2021 की 228 नियुक्तियों को रद्द करते हुए कर्मियों को बर्खास्त कर दिया। बाद मे कर्मियों ने अदालत की राह पकड़ी और हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने बर्खास्तगी पर स्टे दे दिया। आज डबल बेंच मे हुई सुनवाई मे स्टे खारिज हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *