देहरादून। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंत्रियो को विभागों का आवंटन कर दिया गया है। सूचना, गृह,राजस्व, ऊर्जा तथा आबकारी जैसे भारी भरकम विभाग सीएम ने अपने पास रखे है। वहीं सतपाल महाराज को उनके पुराने विभाग दिए गये है और सिचाई हटाया गया है। सुवोध उनियाल को वन विभाग सौपा गया है।