देहरादून। सरकार ने समूह ग की परीक्षा मे प्रतिभागियो को आयु सीमा तथा आवेदन शुल्क मे राहत दी है। शासन ने से लेकर शासनादेश जारी कर दिया है।
जिन प्रतिभागियों द्वारा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा पूर्व मे जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन किया और अब जारी होने वाली विज्ञप्ति के अनुसार ओवरएज होने की स्थिति मे उनकी उम्र पूर्व मे आवेदन के हिसाब से मानी जायेगी। अर्थात पूर्व मे निर्गत विज्ञप्ति मे उल्लिखित गणना को ही अधिकतम आयु माना जायेगा।
इसके अलावा समूह ग की जिन परीक्षाओं के लिए पूर्व मे जिन प्रतिभागियों से शुल्क लिया गया है उनसे शुल्क नही लिया जायेगा।