देहरादून। उतराखंड को पहला महिला विधान सभा अध्यक्ष मिलने जा रहा है। कोटद्वार से विधायक रितु खंडूरी ने विधानसभा के स्पीकर पद के लिए आज नामांकन किया। खंडूरी ने विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल के सम्मुख नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, मदन कौशिक समेत महामन्त्री संगठन अजय कुमार, विधायक सरिता आर्य, शैला रानी सहित कई विधायक मौजूद रहे। 26 मार्च को विधानसभा मंडप में स्पीकर के निर्वाचन की घोषणा की जाएगी। उत्त्तराखण्ड में पहली बार किसी महिला स्पीकर की ताजपोशी होगी।