देहरादून। उत्तराखंड मे इस बार चार धाम और हेमकुंड आने वाले यात्रियों की संख्या 35 लाख पार हो गई है। जबकि यात्रा में अभी भी लगभग एक माह शेष है। इसके साथ ही लगभग 3.67 लाख वाहन भी चारधाम पहुंचे हैं।
पुलिस मुख्यालय जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2019 में 34.5 लाख श्रद्धालु यात्रा पर आये थे, जो कि एक रिकार्ड था। वर्तमान में रिकार्ड स्तर पर यात्री चारधाम यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। वर्ष 2022 में यात्रा प्रारम्भ होने के बाद श्री केदारनाथ धाम में लगभग 11 लाख, श्री बद्रीनाथ धाम में 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किये जा चुके है। उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रत्येक स्तर पर तीर्थयात्रियो की हर सम्भव सहायता की जा रही है, जिससे उनके मन में देवभूमि की पवित्र आस्था के साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस की सकारात्मक छवि की स्मृतियां भी अंकित हो रही है। हम सुरक्षित व निर्बाधित चारधाम यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है।