16 दिसम्बर की देर रात मृतक के भाई अरविंद मिश्रा ने हत्या,लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया।
देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की रहस्यमयी मौत के मामले मे भारतीय दंड संहिता की धारा 103,304,333 व 352 के तहत रात 11 बजकर 56 मिनट में थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
आलमबाग,लखनऊ निवासी अरविंद मिश्रा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में 15 दिसम्बर की रात हुई मारपीट की घटना का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है। पत्रकार अमित सहगल व एक अन्य व्यक्ति पर आरोप लगाया गया कि जाखन स्थित घर में आकर दोनों ने मेरे भाई पंकज मिश्रा को बुरी तरह मारा पीटा गया और मोबाइल लेकर भाग गए। यही नहीं, मौके पर मौजूद भाभी लक्ष्मी से भी मारपीट की गयी।
मारपीट से जख्मी भाई ने कुछ घण्टे बाद दम तोड़ दिया। आरोप है की उनके कुछ साथी इस दौरान मौजूद थे। इधऱ, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है।
उधर, 16 दिसम्बर को पंकज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट परिजनों ने चिकित्सकों के पैनल से दुबारा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट कराए जाने का आग्रह किया है।आज,बुधवार को चिकित्सकों का पैनल पोस्टमार्टम किया।
दून पुलिस ने जाखन स्थित पंकज मिश्रा के किराये के आवास का निरीक्षण किया।
