देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रखर सेनानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड क्रांति दल के शीर्ष नेता दिवाकर भट्ट जी की स्मृति में आज देहरादून से श्रद्धांजलि यात्रा का शुभारम्भ किया गया। दल के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुकरेती ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्रद्धांजलि यात्रा विभिन्न पड़ावों पर रुकते हुए प्रदेश भर के लोगों के बीच पहुंचेगी। स्थानीय कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों एवं आम जनता द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यात्रा का रात्रि विश्राम रुद्रप्रयाग में प्रस्तावित है, जहाँ बड़ी संख्या में लोग उनके प्रति अपनी भावनाएँ व्यक्त करेंगे।
पार्टी की मीडिया प्रभारी मीनाक्षी घिल्डियाल ने सरकार द्वारा दिवाकर भट्ट जैसे महान राज्य आंदोलनकारी के शोक कार्यक्रम को मात्र हरिद्वार तक सीमित कर देने पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दिवाकर भट्ट का योगदान प्रदेश की धड़कनों में बसता है और उनकी अंतिम यात्रा पूरे उत्तराखंड में सम्मानित ढंग से संपन्न होनी चाहिए थी।
श्रद्धांजलि यात्रा में दल के शीर्ष नेता, वरिष्ठ कार्यकर्ता, युवा मोर्चा एवं महिला संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दिवाकर भट्ट के द्वारा दिखाए गए संघर्ष, त्याग और उत्तराखंड की अस्मिता के मार्ग पर दल निरंतर अग्रसर रहेगा।