हरदा के “विष पुरुष” खुलासे से भाजपा सतर्क, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सहानुभूति: चमोली – News Debate

हरदा के “विष पुरुष” खुलासे से भाजपा सतर्क, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सहानुभूति: चमोली

कार्यकर्ताओं मे विष बमन का पश्चाताप कर रहे हैं हरदा 

देहरादून। कांग्रेस के नये अध्यक्ष गणेश गोदियाल के सम्मान मे आयोजित समारोह के दौरान वरिष्ठ नेता हरीश रावत के पार्टी मे विष पुरुष होने के दावे को भाजपा ने लपक लिया।

पार्टी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ विधायक विनोद चमोली ने कहा कि जिस तरह का बयान हरीश रावत ने गंभीरता और उग्रता से दिया उससे लगता है कि शायद पार्टी में उनके मन की नहीं हो रही है। क्योंकि एक अनुभवी नेता होने के बावजूद जिस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उनके द्वारा किया गया वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बेहद अपमानजनक है। बहुत ही दुर्भाग्य कि उन्हें अपने कार्यकर्ता और नेता विष पुरुष दिखाई देते हैं। इनमें अधिकांश वही हैं जिनके दम पर वे चुनाव लड़ते आए हैं और जिन्हें अपने विचारों से उन्होंने ही राजनैतिक तौर पर अनुभवी बनाया है। इसका स्पष्ट मतलब है कि कहीं न कहीं वे कार्यकर्ताओं में जहर भरते आए हैं। उनका यह कहना कि कई कार्यकर्ता चाहते हैं उनका विधायक हार जाए और अन्य जगह कांग्रेस जीत जाए। अफसोस कितना बड़ा अपमान और निरुत्साहन वे अपने कार्यकर्ताओं का कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, हालांकि यह कांग्रेस् का अंदरूनी मामला है फिर भी हरीश रावत जैसे अनुभवी नेता के मुंह से ऐसे बयान सुनकर मैं स्वयं अचंभित और निराश हूं। उनके इन खुलासों से भाजपा तो सतर्क होगी ही, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दुष्प्रभाव पड़ना निश्चित है। लिहाजा ऐसे आत्मघाती बयानों से किसी तरह की सहानुभूति उन्हें जनता से मिलेगी, असंभव है। ऐसे टोटकों से कांग्रेस की नैया लगेगी, किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। प्रदेश की जनता, पूरी तरह मोदी और धामी के नेतृत्व में भाजपा के साथ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *