देहरादून। सड़क हादसे मे घायल लक्सर की एसडीएम संगीता कन्नोजिया का एम्स ऋषिकेश मे देहांत हो गया। संगीता कन्नोजिया 26 अप्रैल को लक्सर रुड़की मार्ग पर उस समय घायल हो गयी जब एक कंटेनर की टक्कर से उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे मे उन्हे सिर और स्पाईन मे घातक चोटे आयी थी। एक निजी अस्पताल मे फर्स्ट एड के बाद उन्हें उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश मे भर्ती कराया गया। हालांकि उनकी हालत मे सुधार हो रहा था, लेकिन आखिरकार से वह जिंदगी की जंग हार गयी। विगत माह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एम्स पहुँचकर उनका हाल चाल जाना और परिजनों से भी मिले।
उनके चालक ने हादसे के वक्त ही दम तोड़ दिया था। एसडीएम ऋषिकेश ने उनके निधन की पुष्टि की है।