बागेश्वर (गोविंद मेहता) बागेश्वर पुलिस को चरस और स्मैक तस्करी करने के मामले में छापेमारी अभियान में दो तश्करो को पकड़ने में सफलता मिली है। तस्करी में अधेड़ व्यक्ति जबकि स्मैक पकड़ने में एक युवा को पकड़ने में बागेश्वर पुलिस और एसओजी टीम को सफलता मिली है। दीपावली पर्व के बाद दीपावली मनाने के बाद अब प्रदेश को लौटने वालों की संख्या में बढ़ौत्तरी होते हुए नशा तश्करी करने वाले मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर नशा तश्करी करने की कोशिश करने लगे।
एसपी चन्द्रशेखर घोड़के द्वारा सभी थानों को अपने क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।जिसके बाद पुलिस और एसओजी टीम जांच में जुट गई।। एसपी घोड़के के नेतृत्व में और पुलिस उपाधीक्षक अजय वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त अभियान में बृहस्पतिवार को जांच के दौरान कपकोट मार्ग के पंद्रह पाली तिराहे में एसओजी टीम ने जांच के दौरान एक व्यक्ति को बागेश्वर आते समय शक होने पर गहनता से जांच की। जांच के दौरान अभियुक्त खीम सिंह पुत्र मलक सिंह निवासी सापुलि तोक के कर्मी थाना कपकोट के कब्जे से एक किलो 40ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि शुक्रवार सुबह एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने अलग अलग स्थानों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें कोतवाली क्षेत्र में कोतवाल अनिल उपाध्याय और एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन के नेतृत्व में चले अभियान में कांडा रोड के छतीना के समीप 4.34 ग्राम अवैध स्मैक तश्करी करते हुए कांडा निवासी अभिषेक वर्मा पुत्र दीपक वर्मा उम्र 22 वर्ष को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी चन्द्रशेखर घोड़के ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ बागेश्वर पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने सभी लोगों से अवैध नशे का काला कारोबार करने वालों की जानकारी पुलिस को देने और गोपनीय जानकारी के आधार पर जानकारी देने वालों को पुलिस द्वारा सम्मानित करने और सूचना गोपनीय रखने की बात कही
।इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल अनिल उपाध्याय, एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन, एसएसआई खष्टी बिष्ट,उपनिरीक्षक नितिन बहुगुणा, एसओजी से सिपाही भुबन बोरा, रमेश सिंह, संतोष सिंह, राजेन्द्र कुमार, आदि मौजूद थे।