ऋषिकेश। भैया दूज के मौके पर शादी समारोह से लौट रहे युवकों की गाड़ी खाई में गिरने से 3 की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घायल और मृतक देर रात अपने वाहन से शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत गूलर पावकी देवी मार्ग पर वाहन अचानक अनियंत्रित हुआ और खाई में गिर गया। एक घायल ने इसकी सूचना अपने किसी दोस्त को दी और लोकेशन भेजी। इसे बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
घायलों की पहचान निखिल रमोला और तनुज पुंडीर निवासी श्यामपुर के रूप में हुई। वहीं मृतकों मे विमल कंडियाल, राहुल कलूड़ा और आशीष कलूड़ा निवासी श्यामपुर हैं।
मृतकों के शव निकालकर पुलिस के हवाले किए हैं। मुनिकीरेती थाना पुलिस पंचायतनामा और पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई कर रही है। भाई दूज से पहले इन तीन युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है ।